झांसी के टोड़ीफतेहपुर में थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर की अध्यक्षता में आगामी होली पर्व और पवित्र रमजान माह को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द से मनाये जाने को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकांत गौतम द्वारा पीस कमेटी की बैठक में बताया गया कि इस वर्ष होली 14 मार्च शुक्रवार को खेली जाएगी और इसी दिन माह रमजान की जुम्मे की नमाज पढ़ी जायेगी इसलिए हिन्दू मुस्लिम समुदाय के लोग शांति और सौहार्द बनाए रखे एवं एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करे, सोशल मीडिया पर भ्रामक या भड़काऊ पोस्टो से बचे इस तरह की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, होली के दौरान शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों और वाइको पर अनैतिक रूप से दो से ज्यादा बेठाल कर नशा में चलने बालो पर सख्त कार्रवाई किये जाने की चेतावनी दी गई।ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही किये जाने के लिए कहा गया।किसी नई जगह पर होलिका दहन न करे
नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर एवं ग्राम प्रधानों को धार्मिक स्थलों एवं प्रमुख जगहों पर साफ सफाई और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिए गये,कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बैठक में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, हिन्दू मुस्लिम समुदायों के धर्मगुरु,गणमान्य नागरिक,नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।