झांसी के टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में शासन की योजनानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय पण्डवाहा में मेगा पेरेंट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) एवं शारदा संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, अभिभावकों और शिक्षकों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की और बच्चों की शिक्षा, उनके भविष्य और स्कूल की प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामसिंह पटेल द्वारा अतिथियों और अभिभावकों के स्वागत से की गई। इसके बाद मेगा पीटीएम के महत्व को समझाते हुए बच्चों के अभिभावकों को बताया गया कि बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास में उनकी भागीदारी कितनी अहम है। पीटीएम के दौरान अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों, स्कूल में उपस्थिति और कक्षा में प्रदर्शन की विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षकों ने बच्चों की कमजोरियों और उनकी क्षमताओं पर चर्चा करते हुए अभिभावकों को घर पर पढ़ाई में सहयोग देने एवं स्कूल में उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया इसके उपरांत शारदा संगोष्ठी के अंतर्गत ‘बाल शिक्षा और उज्जवल भविष्य’ विषय पर विचार-विमर्श करते हुये ग्राम प्रधान और शिक्षकों ने बच्चों की शिक्षा में माता-पिता की भूमिका, सरकारी योजनाओं के लाभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया। ग्राम प्रधान तारा देवी भूपेन्द्र होण्डा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का केंद्र नहीं है, बल्कि बच्चों के चरित्र निर्माण की आधारशिला भी है हम सभी को मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए प्रयास करना होगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं नियमित उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों,डीवीडी से प्राप्त धनराशि का सही उपयोग करने बाले अभिभावकों को प्रधानाध्यापक रामसिंह पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया।इस अवसर पर अनुराग सोनी,नन्दनी आर्य,विपिन विश्वकर्मा,दीपका यादव,कुन्ती देवी,अनुराधा द्विवेदी,सुनील चौरसिया आदि शिक्षक व अभिवावक मौजूद रहे। संचालन विपिन विहारी प्रधानाध्यापक देवरा खुर्द द्वारा किया गया।
इसी क्रम में ग्राम महेवा में प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह एवं कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक कैलाशनारायण यादव व पूर्व माध्यमिक विद्यालय टोड़ीफतेहपुर में प्रधानाध्यापक भगवतचरण वैद्य,पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ई.प्रधानाध्यापक उमा बन्देया एवं प्राथमिक विद्यालय अतनिया टोड़ीफतेहपुर में भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा बच्चों व अभिवावकों को नियमित स्कूल आने पर प्रशस्ति पत्र दिए गये। इस मौके पर समस्त विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।