झांसी के टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सुजवा में एक महिला ने छत पर लगे लोहे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना चौकीदार द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्राम सुजवा निवासी वीरेंद्र कुशवाहा की पत्नी लखीमुन्नी उम्र 39 ने सुबह 8 बजे के लगभग उस समय छत पर लगे लोहे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर पर केवल बुजुर्ग दादी मुन्नी देवी थी बाकी लोग खेत पर काम करने गए हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचे थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वीरेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि उसकी पहली मुलाकात मृतका से मथुरा में हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर वह उसे अपने साथ गांव सुजवा ले आया और आपसी सहमति से शादी कर ली और साथ रहने लगे। शादी किये अभी कुछ ही दिन हुये थे कि आत्महत्या करके अपने जीवन लीला समाप्त कर ली है।
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा गहनता से पूछताछ करते हुये जांच शुरू कर दी गई है।