Monday, August 4, 2025
Google search engine
Homeअपराध55 टुकड़ों में काट दूंगी, बीवी की धमकी सुन,पति ने प्रेमी के...

55 टुकड़ों में काट दूंगी, बीवी की धमकी सुन,पति ने प्रेमी के साथ जाने दिया।

Arpit Sharma

उत्तर प्रदेश के महोबा से रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला को PUBG मोबाइल गेम की लत ऐसी पड़ी कि उसने न केवल अपने पति और बच्चे की जिंदगी खतरे में डाल दिया. बल्कि प्रेम में घर-परिवार तक छोड़ दिया. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के भटीपुरा मोहल्ले का है.

 

आराधना ने पति को 55 टुकड़ों में काटकर ड्रम में भरने की धमकी दी. उसका कहना था कि यदि पति उसके प्रेम में बाधा बना तो वह उसे मार डालेगी. डरे हुए शीलू ने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन बीते दिनों अचानक आराधना का प्रेमी शिवम 900 किमी दूर लुधियाना से महोबा पहुंच गया और घर में जमकर हंगामा किया.

 

मजबूर होकर शीलू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिवम को शांतिभंग में चालान किया, लेकिन आराधना ने पति और मासूम बेटे को छोड़ प्रेमी शिवम के साथ जाने का फैसला कर लिया. ऐसे हालात में शीलू ने अपनी और बेटे की जान बचाने के लिए पत्नी को प्रेमी संग जाने दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीलू अपने बेटे के साथ अलग रह रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments